मेरी माटी मेरा देश’, ‘माटी का नमन वीरों का वंदन’ का हुआ आयोजन

Share

गाजीपुर । मेरी माटी मेरा देश’, ‘माटी का नमन वीरों का वंदन’ कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से जनपद में समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रेवतीपुर, सादात एवं कासिमाबाद में भव्यता के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। रेवतीपुर में मुख्य अतिथि प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप भारत के नवनिर्माण की दिशा में सभी को आगे आना होगा, जो देश की आजादी के खातिर शहीद हो गए उनके परिजनों का सम्मान सदैव किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमारे ब्लॉक के प्रत्येक गांव में यह अभियान घर घर धूमधाम से चलाया गया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन एवं उसके पश्चात गाजीपुर के बलिदानियों की गाथा सुनाते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील किया । अध्यक्षता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्व मोहन शर्मा ने किया तथा आजादी के संघर्षों के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज ने कहा कि गाजीपुर की धरती बलिदानों की धरती रही है। यहां का इतिहास क्रांतिकारी रहा है सगांव-गांव में शहीदों का सम्मान किया जाना एवं उनका अनुसरण करना सभी का नैतिक कर्तव्य हैं। नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के उपनिदेशक कपिल देव ने बताया कि  गांव गांव से एकत्रित अमृत कलश जिला स्तर पर 20 अक्टूबर को आएगा स26 को प्रदेश की राजधानी एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर चयनित सदस्यों को के माध्यम से ले जाया जाएगा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *