बिलग्राम थाना क्षेत्र के बडनपुर गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार बडनपुर गांव में प्रथम पक्ष सीता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही उमाकांती, रईस ,अंकित खेत के विवाद को लेकर मारपीट कर रहे थे जिसको लेकर दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पुलिस ने सीता की तहरीर पर द्वितीय पक्ष उमाकांति अंकित व रईस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली वही द्वितीय पक्ष की ओर से उमाकांती ने भी प्रथम पक्ष के केसई, रमाकांत व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है प्रभारी निरीक्षक डीडी सिद्धार्थ ने बताया कि मामला खेत के मेढ़ को लेकर विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों में लाठी डंडों से हमला हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिस संबंध में पुलिस ने दोनो पक्षों पर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।