सीसीटीवी के निगरानी में नवरात्रि पर होंगे पूजन अर्चन

Share

सोनभद्र। जिले में नवरात्रि के पूर्व दर्शन पूजन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिरों के पुजारी व अन्य से ही वार्ता सीसीटीवी के निगरानी में ही होंगे पूजन अर्चन। इस संबंध में संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं। एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में नवरात्रि के पूर्व देवी माता मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई, वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ व स्थिति को देखते हुए वहां संस्था के संस्थापक ट्रस्टी सदस्यों के से वार्ता करते हुए सीसीटीवी व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सिपाहियों की जानकारी ली गई।  उनको भी निर्देशित किया गया कि, अपने-अपने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी डिस्प्ले मेंटेनेंस ठीक करा ले नवरात्रि में किसी भी प्रकार से कोई अशुद्धि जनता  को मंदिर की अशुद्धि से ना हो पाए। श्री सिंह ने बताया कि, जिला मुख्यालय स्थित शीतला माता मंदिर ,डाला वैष्णो मंदिर, हाइडिल स्थित डण्डित काली मंदिर वह नगर के छोटे बड़े देवी माता मंदिर ऑन की जानकारी देते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी हल्का प्रभारी को दिशा निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार से कोई अशुद्धि उपलब्ध न हो पाए, अभी ही मामले में गंभीरता लेते हुए नवरात्र से पूर्व समस्याओं का निजात कर लें। इस दौरान राबर्ट्सगंज थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत को दिशा निर्देशित किया कि, रावर्टसगंज मुख्यालय स्थित शीतला माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ लगती है जिसको लेकर विशेष सुरक्षा व्यवस्था तैनात करें। महिला कांस्टेबल ,पुलिस कांस्टेबल, पीएसी बल के साथ अन्य सुविधा के साथ आम जन को सुरक्षा व्यवस्था बढ़िया करने के लिए निर्देशित किए गए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *