कमलेश यादव
मनिहारी(गाजीपुर): शांति और सौहार्द भरे माहौल में दीपावली मनायें और धुएं से होने वाली हानिकारक बीमारियों से छुटकारा पाएं।आम जनमानस हेतु यह अपील सा.स्वा.केन्द्र मनिहारी की नर्स हिना कन्नौजिया ने की।बतायी कि स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बारूद वाले पटाखें उपयोग नहीं करने के लिए एक दूसरे को जागरूक करे। तथा लोगों से एक अपील भी की, कि निर्धारित मानक के आवाज वाले पटाखे ही जलायें। अधिक आवाज वाले पटाखों का प्रयोग न करें।प्रदूषण मानकों के मुताबिक प्रदेश में ग्रीन पटाखें को ही दीवाली में जलाने की अपील की है।तथा बच्चों को बारूद वाले पटाखों से दूर रखने के लिय अभिभावकों को नसीहत दी। श्रीमती कन्नौजिया ने बताई की थोड़ी सी असावधानी की वजह से दिवाली के दिन बहुत से लोगों को जान भी गवानी पड़ जाती है। तथा कुछ लोगों के हाथ आंख तथा कान के पर्दे तीव्र ध्वनि वाले बारूद के पटाखे से चोटिल हो जाता है। दिवाली त्यौहार के बाद प्रायः ऐसी केस देखने को मिलती है। ऐसे हादसों के शिकार ज्यादातर छोटे बच्चे ही होते हैं।इससे बचने के लिए अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि तीव्र ध्वनि वाले पटाखों से बच्चों को दूर रखें। इसको लेकर कुछ सामाजिक संस्थाओं द्वारा पटाखों को नहीं जलाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाता है।अभियान चलाने से लोग पूरी तरह नहीं तो कम से कम पटाखा जलाने की मात्रा में कमी कर देते है।