मसरूर अहमद पत्रकार
आज स्नेह लता गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज रसूलाबाद कानपुर देहात में एक the journey of periodic table of chemical elements and environment सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें हरसहाय वी.पी. कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अमर श्रीवास्तव बने आवर्त सारणी की आज तक की यात्रा तत्वों की खोज आवर्त सारणी में उसकी उपस्थिति तत्वों की प्रकृति इस आधार पर प्राकृतिक एवं कृत्रिम तत्व आदि पर एक विस्तृत व्याख्या प्रस्तुत किया तथा तत्वों का नामकरण किन देसी वैज्ञानिकों राजधानियों के नाम पर हुआ यह भी बताया इसी श्रृंखला में क्राइसचार्च डिग्री कॉलेज से पधारी डॉक्टर अनिंद्रता भट्टाचार्य ने पर्यावरण प्रदूषण जलवायु वर्तमान उनका दुष्प्रभाव आदि विषयों पर अपना विचार प्रस्तुत किया
कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री विनीत कुमार गुप्ता जी ने दीप जलाकर किया दोनों अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर और साल पहनकर स्वागत किया
इस अवसर पर महाविद्यालय के उप प्रबंधक श्री प्रवेश कुमार यादव महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनुराधा आदि ने अपने विचार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम की सफलता पर सभी को धन्यवाद किया
आज के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के रसायन विभाग द्वारा आयोजित किया गया
महाविद्यालय में सैकड़ों छात्र के साथ
प्रवक्ता डॉ दिनेश राजपूत, डॉक्टर सिद्ध राम राजपूत, डॉ आलोक वर्मा, डॉक्टर सी के तिवारी, डॉक्टर सचिन कटियार, डॉक्टर विमल यादव, डॉक्टर विवेक शर्मा, डॉक्टर अजीत गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहें