महराजगंज रायबरेली । महिला आयोग सहित कई जगहों पर पति-पत्नी ने एक दूसरे के ऊपर शिकायत दर्ज कर रखी थी जिनकी जांचे क्षेत्राधिकारी महराजगंज को मिली थी वहीं डेढ़ दर्जन से अधिक पति-पत्नी के झगड़ों को अपनी सूझबूझ से जिसतरह निपटाया है क्षेत्र मे सीओ की जमकर प्रशंसा हो रही है। सीओ इंद्रपाल सिंह का सर्किल क्षेत्र तो बहुत बड़ा है बछरावां हरचंदपुर शिवगढ़ महराजगंज कोतवाली सहित अन्य कई चौकिया उनके क्षेत्र में पडती हैं ।वही रिश्तो को जोड़कर अपनी बेजोड़ कार्यशैली का परिचय देते नजर आ रहे हैं क्षेत्राधिकारी महराजगंज इंद्रपाल सिंह क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक पति-पत्नी के झगड़ों को जिस तरह निपटाया है अपने आप में एक नजीर है। महिला आयोग व कई अन्य जगहों पर दर्ज शिकायतों को क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने अपनी सूझबूझ और कुशल कार्यशैली से पति-पत्नी के बीच बातचीत कराकर और उन्हें समझा कर उनके घरों को टूटने से बचा रहे हैं ।इंद्रपाल सिंह राष्ट्रपति से भी सम्मान पा चुके हैं । शिखा सिंह थाना हरचंदपुर की अपने पति गोविंद सिंह निवासी जिला हरदोई के मध्य अनबन चल रही थी जिसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के यहां थी जिसकी जांच इंद्रपाल सिंह को मिली थी अपनी सूझबूझ और काउंसलिंग कराकर सीओ ने एक और घर को टूटने से बचा लिया। रूबा निवासी महराजगंज कोतवाली की शादी जुनैद से पहाड़गंज मंजरे अलीपुर थाना शिवगढ़ से हुई थी पति विदेश में रहता था और दोनों के बीच मनमुटाव चलता था सीओ ने इस मामले को हल करके एक घर टूटने से बचा लिया। दानमती व राम नाथ के बीच चल रहे विवाद को समाप्त करवाया।