रायबरेली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग सेवा भारती ने समाज में जागरूकता फ़ैलाने के साथ संघ के स्वयंसेवक दीपावली मनाने सेवा बस्तियों में जाकर निर्धन वंचित परिवारों को लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा के साथ मिठाई दीपक आदि सामग्री वितरित किए संघ के विभाग सेवा प्रमुख गया प्रसाद ने बताया संघ सेवा बस्तियों में सेवा के माध्यम से उनके जीवनस्तर को संवारने कार्य अनवर करता है सेवा भारती के द्वारा दीपावली पर सामग्री नगर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ मुंशी गंज गढी मुतवल्ली मधुपुर से लगीं सेवा बस्तियों में 400परिवारो सामग्री पहुंचाई गई है राष्ट्रीय स्वयंसेवक के जिला प्रचारक अमरजीत ने कहां नगर में घुमन्तू जीवन यापन करने वाले परिवार जिनका स्थाई ठिकाना नहीं वो भी समाज का अंग है हमें उनके बीच त्यौहारो में जाना चाहिए उन्हें उपहार बधाई देना चाहिए नगर प्रचारक अनुपम ने इन्द्रा नगर के पास तालाब किनारे अस्थाई बस्ती जहां महिला पुरूष बच्चों कि जीवन स्तर पर चिंता व्यक्त किया यहां लोग कूड़ा विनकर अपना जीवन यापन करते हैं सेवा भारती यहां दैनिक संस्कार केन्द्र प्रारंभ करेगा उपहार वितरण करने में यूवाओ के साथ बच्चो का उत्साह देखने को मिला बस्ती के माताएं बच्चों को गले लगा कर बंधाई देते हुए भावुक हो गयी सेवा भारती के नीलेश श्रीवास्तव ने कहा संघ के संस्कार अद्भुतीय है