पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट मे झूलसे चार बच्चों मे दो की ईलाज के दौरान मौत

Share

सरेनी ( रायबरेली ) बीते शुक्रवार को क्षेत्र के मल्केगांव में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में झुलसे चार बच्चों में दो कि बीती रात ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हो गई इससे हड़कंप मच गया मृत बच्चों की परिजनों की ओर से संचालिका के खिलाफ थाने में तहरीर दे दिया है थाना क्षेत्र के मल्के गांव की रहने वाली नसरीन बानो पत्नी कमाल मोहम्मद पुत्री स्वर्गीय मुस्तफा की गांव में ही पटाखा बनाने की फैक्ट्री है बीती शुक्रवार को सौरभ उम्र 12 वर्ष पुत्र रमेश कुमार व सरायबैरिया खेड़ा (पंडित का पुरवा )गांव का मनीष कुमार पुत्र सर्वेश कुमार सौरभ के दरवाजे पर खड़े होकर बात कर रहे थे तभी नसरीन बानो दोनों के पास पहुंची और बहला फुसला कर दोनों को पैसों का लालच देकर पटाखा बनवाने के लिए लिवा ले गई जहां करीब दोपहर 11 बजे पटाखे में विस्फोट हो गया इससे मनीष कुमार सौरभ समेत शीजा  8 वर्ष पुत्री कलाम मोहम्मद व गोविंद पुत्र भैयालाल गंभीर रूप से झुलस गए सूचना पर 112 पुलिस ने चारों को सीएचसी पहुंचाया जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने चारों को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया जहां बीती रात करीब 11 बजे मनीष कुमार व सौरभ की मौत हो गई पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है।मृत सौरभ की मां संतोषा ने आज पुलिस को तहरीर दे दिया है।थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत है धाराएं बढ़ा दी जाएगी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *