कमलेश यादव गाजीपुर जखनिया। जखनियां तहसील के ग्राम सभा गौरा खास एवं शाहपुर बहोरराय के किसानों ने सैदपुर से निकलने वाली एन एच का पैसा आवंटित हुआ है उसको लेकर किसानों ने हल्का लेखपाल बृजेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा कि एक से दो महीना हो गया हम लोगों को फाइल दिए हुए पर हम लोगों को अभी तक लेखपाल की रिपोर्ट नहीं दिए और नहीं तो सभी लोगों से एक से ₹2000 की मांग उनके द्वारा किया जा रहा है किसानों ने यह भी कहा कि जो अपना पैसा इनको दे दे रहा है उसकी फाइल स्वीकृत हो जा रही है और पैसा भी आ जा रहा है ग्रामीणों ने अभी कहा कि हम लोगों ने 4145 बनवाकर फाइल में लगा दिया था फिर भी हम लोगों से लेखपाल क्यों पैसा मांग रहे हैं यह तो सरासर लूट है किसानों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान राजेंद्र कुशवाहा रामकरण मोर्य सुभाष मौर्य संतोष मौर्य अवधेश राम अवध नायाब राम मौर्य सब मौर्य सूबेदार संजय कुमार संजय मौर्य सहित तमाम लोगों ने एक स्वर में लेखपाल के खिलाफ या बयान दिया लेखपाल को पैसा ना देने की वजह से हम लोगों का पैसा अभी नहीं मिला वही बताते चलें कि टेलीफोन के माध्यम से पत्रकारों ने जब लेखपाल बृजेश यादव से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाए जा रहे सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं हमने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है और ना ही मांगा है अब देखना यह है कि किसान कितना सही कह रहे हैं और हल्का लेखपाल क्या कह रहे हैं यह उच्च अधिकारियों के जांच का विषय है।