गढ़मुक्तेश्वर
थाना प्रभारी सिंभावली धर्मेंद्र सिंह ने बताया अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों जान मोहम्मद पुत्र वकील 2. जुबैर पुत्र छोटे खा 3. अनवार पुत्र वकील निवासी 4. वारिश पुत्र मुजफ्फर 5. मोहसिन पुत्र फिरासत 6. शहजाद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम सैना थाना सिम्भावली जनपद हापुड। अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा थाने के मु0अ0सं0 324/23 धारा 147/148/ 149/336/307/323/504/427 भादवि व 07 सीएलए एक्ट में वांछित चल रहे 06 अभियुक्तों को ग्राम सैना से गिरफ्तार किया गया है !