रायबरेली अपने एक दिवसीय दौरे पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रायबरेली पहुंचे। रामनाथ कोविंद पहले यहाँ आई टी गेस्ट हाऊस पहुंचे जहाँ डीएम एडिशनल एसपी और एडीएम प्रशासन की मौजूदगी में उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए वन नेशन वन इलेक्शन समिति के चेयरमैन रामनाथ कोविंद ने कहा कि वन नेशन वन एलेक्शन प्रथा अगर लागू होती है तो इसका फायदा केंद्र की सत्ताधारी पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी चाहे भाजपा हो कांग्रेस या अन्य कोई पार्टी, उसे वन नेशन वन एलेक्शन का सीधा फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही जनता भी लाभांवित होगी क्योंकि करोड़ों रुपये का रेवेन्यू लॉस बचेगा। पूर्व राष्ट्रपति यहाँ बेटी के ससुराल पक्ष में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वन नेशन वन एलेक्शन समिति का अध्यक्ष होने कहा कि विभिन्न संस्थाओं समेत राजनैतिक पार्टियों से सुझाव मांगे गए हैं। कई पार्टियों समेत नीति आयोग और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं ने इसका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनैतिक दल सहमत नहीं भी हैं जिसे लेकर बीच का रास्ता भी निकाला जा रहा है जिससे इस देशहित में इसे जल्द लागू किया जा सके।