सत्यम न्यूज़ के संपादक नसीर कुरैशी ने क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काटकर किया उद्घाटन

Share

भदोही। नगर के इंदिरामिल अभयनपुर मैदान में तीन दिवसीय बालिका क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज किया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रेस क्लब भदोही के अध्यक्ष व सत्यम न्यूज़ के संपादक नसीर कुरैशी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात श्री नसीर कुरैशी का फूल माला पहना कर जबरजस्त स्वागत किया गया उसके बाद श्री कुरैशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैदान में उतरे और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए एक ओवर क्रिकेट भी खेला। इस अवसर पर प्रेस क्लब भदोही के अध्यक्ष व सत्यम न्यूज़ के संपादक नसीर कुरैशी ने कहा खेल ही एक ऐसा माध्यम हसि जो खेल के मैदान में उतरने से आपसी तालमेल व व्यहार कुशल होने का सीख देता है। कहा खेल से हमें जहां रोजगार के अवसर प्रदान होते है तो वहीं बौद्धिक, शारीरिक विकास होता है। ज्ञात हो कि तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले दिन ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल की कैप्टन मुस्कान, एपीएस पब्लिक स्कूल की नंदनी मिश्रा, आरएनएस पब्लिक स्कूल की श्रध्दा, सेंट जेबियर स्कूल की वर्तिका, मार्डन पब्लिक स्कूल की रिमझिम यादव व बीपीएमजी पब्लिक स्कूल की कैप्टन आराध्या अपनी-अपनी टीम लेकर खेल मैदान में पहुंची थी। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक रामराज यादव ने बताया कि पहला मैच ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल व एपीएस के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर ग्रीन व्यू ने पहले बल्लेबाजी की। और विजेता टीम बनी। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्रा श्रृष्टि यादव ने लगातार तीन छक्के मारकर हाॅफ सेंचुरी बनाया। इस मौके पर गौरव राय, मुकेश यादव, अंतेश मिश्रा, दीपक पाल मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *