अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करे, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य

Share

कृपाशंकर यादव  गाजीपुर ।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य कि अध्यक्षता मे सी0 एम0 डैशबोर्ड से विकास कार्यों कि समीक्षा बैठक पंडित दीन दयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन मे संम्पन्न हुई। बैठक मे विभागवार समीक्षा के उपरान्त विभिन्न विभागों कि सेवाओं, योजनाओं, परियोजनाओं, को ऑनलाइन इंट्रीगेट कर उच्च स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए एक नया पोर्टल सी0एम0 डैशबोर्ड विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड कि समीक्षा विभागवार हो रहीं है। मुख्यमंत्री कमाण्ड बोर्ड से इसकी मॉनिटरिंग होती है। उन्होंने कहां कि समीक्षा का प्रारूप एवं प्रशिक्षण आपको दिया गया है। । उन्होंने कहां जो विभाग मुख्यमंत्री डैश बोर्ड मे बी0 व व सी0 व श्रेणी मे  आ रहे है यह उनकी लापरवाही है। उन्होंने अधिकारियो को हिदायत दी कि अपनी कार्यशैली मे सुधार करें, अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे,  इस कार्य मे किसी प्रकार कि लापरवाही क्षम्य नहीं होंगी।  उन्होंने कहा है कि जो भी टारगेट दिया गया है उस लक्ष्य को प्राप्त करते हुए जनपद का परफॉर्मेंस प्रदेश मे सुधारना है। बैठक मे डी एफ ओ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी पी आर ओ, अधिशासी अभियंता विद्युत जिला कार्यक्रम अधिकारी, एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *