महराजगंज/ रायबरेली कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में सड़क सुरक्षा नारी सशक्तिकरण एवं साइबर क्राइम पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। वहीं कार्तिक पूर्णिमा वा गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमारी एसआई अनिल कुमार यादव को विद्यालय प्रधानाचार्य कमल बाजपेई द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं आए हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी वही नारी सशक्तिकरण के तहत चलाए जा रहे हैं मिशन शक्ति अभियान के बारे में बताया गया कि 1090, 112, 108, 1076 से आप लोग मदद लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा से लाभान्वित हो सकते हैं। वहीं छात्रों को क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की आप लोग किसी भी आपातकालीन स्थिति में घबराएं नहीं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले जब कभी भी कोई आपातकालीन स्थिति आपके सामने प्रकट होती है तो इन नंबरों का उपयोग करके बचा जा सकता है वही क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि हमारे देश में हर वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लाखों लोगों की जान चली जाती है हम सभी को हेलमेट व सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों का अनिवार्यता से पालन करना चाहिए जिससे कि दुर्घटनाओं से बचा जा सके वही प्रधानाचार्य कमल वाजपेई ने पुलिस के अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने प्रार्थना सभा में बच्चों को बताया कि कार्तिक मास परम पुनीत माह कहा जाता है तप साधना के लिए उपयुक्त तथा मोछ दायक बताया गया है कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरु नानक जयंती की प्रधानाचार्य ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।