(रिपोर्टर सादिक सिद्दीक़ी कांधला)
कांधला, थाना क्षेत्र के गांव खेडा कुर्तान में मिटटी खनन रोकने के लिये गए लेखपाल के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एक सप्ताह पूर्व लेखापाल पंकज चौहान एसडीएम कैराना के आदेश पर मिटटी खनन रूकवाने के लिये गांव खेडा कुर्तान में गए थे, और खनन करने वाले लोगों को खनन करने से रोकने का प्रयास किया। उसी समय आधा दर्जन लोगों ने लेखपाल के साथ मारपीट करते हुए अभिलेखों को भी फाड दिया था। जिसकी शिकायत लेखपाल ने थाने जाकर की थी। पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में लेखपाल की तहरीर पर कई लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी। सोमवार को पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में अभियुक्त याकूब और शोयब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी पुलिस एक आरोपी को जेल भेज चुकी है