चेयरमैन पति अतहर अंसारी ने किया 900 मीटर पाइप लाइन विस्तार का शिलान्यास

Share

भदोही। नगर के वार्ड संख्या 15 मर्यादपट्टी पूर्वी छोर में आज़ादी के बाद से लेकर अब तक पाइप लाइन का विस्तार न होने की वजह से लोगो को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। युवा एवं ऊर्जावान सभासद अजय दुबे ने पानी की समस्या को देखते हुए चेयरमैन नरगिस अतहर को अवगत कराया गया। समस्या को सुन चेयरमैन ने वार्ड की समस्या को निस्तारण करने को कहा गया। सभासद द्वारा बताए गए चौहद्दी को देखते हुए लगभग 900 मीटर पाइप लाइन विस्तार  कार्य की आधारशिला गुरुवार को चेयरमैन पति डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी के करकमलों द्वारा रखी गई। इस मौके पर डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी ने कहा पेयजल पाइप लाइन का विस्तार सतीश सरोज के मकान से लेकर रामसुंदर सरोज से होते हुए  कृषणा हॉस्पिटल, शिव बालक, राधेश्याम एडोकेट के मकान तक लगभग 900 मीटर के पाइप लाइन का विस्तार आज कर शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा नगर में जहां भी पेयजल की समस्या है वहां प्रार्थमिकता के आधार पर पाइप लाइन का विस्तार कर पेयजल समस्या को हल किया जाएगा। कहा नगर पालिका क्षेत्र के किसी भी वार्ड में अगर सड़क व पेयजल समस्या है तो वहां पर प्रथम वरीयता में कार्य किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि विकास के प्रथम चरण में नगर के बढ़े हुए क्षेत्रों में वहां की पेयजल समस्या को देखते हुए सबमर्सिबल पंप लगवाए जा रहे और भूमिगत पेयजल पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इसके साथ ही वहां पर इंटरलाकिंग सड़क व भूमिगत नाली का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सबमर्सिबल पंप लगवाया जा रहा है। वहां पर अब पेयजल की समस्या समाधान हो जाएगा। लोगों को निर्वाध जलापूर्ति मिलना शुरू हो जाएगा। वार्ड के सभासद अजय दुबे ने कहा वार्ड के पूर्वी छोर में आज़ादी के बाद से लेकर अब तक पेयजल की कोई व्यवस्था नही थी। हमने इस क्षेत्र की जनता से वादा किया था कि जीत कर आएंगे तो चेयरमैन से कह कर पेयजल समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा। कहा इस क्षेत्र में 900 मीटर पाइप लाइन के विस्तार हो जाने पर जनता पानी से सैराब हो जाएगी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *