महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

Share

भदोही। सीडीओ के आदेश पर गुरुवार को विकास खंड ज्ञानपुर के मदनपुर में महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजकुमार गुप्ता द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उन्होंने पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19), मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्पॉन्सरशिप योजना 1098 चाईल्ड लाईन, 112 पुलिस हेल्प लाईन, 1076 जनसुनवाई, 181 महिला हेल्पलाईन, 102 महिला प्रसव हेल्प लाईन, 108 आकस्मिक हेल्पलाईन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मदनपुर में निराश्रित महिला पेंशन योजना में 28 लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 38 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद में पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन के 30385 लाभार्थी, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 14177 लाभार्थी, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19) के 192 लाभार्थी एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के 698 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजकुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण से धर्मेन्द्र यादव, श्रम अधिकारी, महिला कल्याण विभाग से आनन्द कुमार मौर्या आदि उपस्थित रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *