ललितपुर- जनपद के समस्त कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन दिनांक 30.11.2023 से 26.01.2024 तक चैन के माध्यम से इस उद्देश्य से आयोजित की जा रही है कि जनपद की समस्त विभागीय योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाई जा सके। जिसका शुभारम्भ आज दिनांक 30.11.2023 को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० राजकुमार जैन, विधायक प्रतिनिधि श्रीकान्त कुशवाहा एवं मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय द्वारा वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया एवं कार्यक्रम के आयोजन में जिला प्रभारी भा०ज०पा० सुरेश अवस्थी, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सोनू मंगल, विषय वस्तु विशेषज्ञ तरूण जामकर, सहायक लेखाकार शैलेन्द्र, राजेश लिटौरिया, धर्मेन्द्र गोस्वामी उपस्थित रहे।अतः समस्त कृषक भाइयों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनपद की समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी का लाभ उठायें।