सीमा जागरण मंच की तरफ से शुरू किया गया एकल विद्यालय

Share

मिहींपुरवा/बहराइच l भारत नेपाल सीमा पर स्थित मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत ग्राम सलारपुर में सीमा जागरण मंच की तरफ से एकल विद्यालय का शुभारंभ किया गया । सीमावर्ती गांव के बच्चों को निशुल के शिक्षा देने के लिए खोले गए एकल विद्यालय का नाम राजकुमार मीना देवी एकल विद्यालय रखा है । एकल विद्यालय के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रितेश गुप्ता, सीमा जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नेपाल के संभाग संघचालक राजेन्द्र यादव ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर हुए किया । एकल विद्यालय के संचालन के लिए अध्यक्ष अमोल कुमार, संरक्षक ओमनाथ सिंह चौहान, प्रबंधक जिला  महामंत्री योगेंद्र मौर्य उर्फ पिंटू मौर्य व संचालक कुमारी नृपा सिंह को बनाया गया है ।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुश शुक्ला, सीमा जागरण मंच के जिला युवा प्रमुख विवेक कुमार निषाद, विक्की यादव समेत सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *