कैसरगंज/बहराइच l हुकुम सिंह विद्यालय परिसर में भारतीय संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर का 68 वां निर्वाण दिवस मनाया गया। विद्यालय परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्रपटल पर पुष्प माल्यार्पण अर्पित कर सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उक्त कार्यक्रम का संचालन शिक्षक व समाजसेवी वी.पी.सिंह ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रवक्ता राम शंकर सरोज कहा कि डॉक्टर आंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर समर्थक थे, जिन्होंने अपना जीवन शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए समर्पित कर दिया। भारत के संविधान के द्वारा क्रमिक विकास में बाबा साहब की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, हर वर्ग के लिए बाबा साहब ने संविधान में एक निश्चित जगह देखकर देश व नागरिकों का मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर प्रवक्ता व समाजसेवी वी.पी.सिंह, प्रवक्ता रंजीत वर्मा, शिक्षक अरविंद कुमार सुरेंद्र कुमार, शिव कुमार, मनोज कुमार वर्मा, प्रधान लिपिक अशोक कुमार पाठक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनिल कुमार, गौरव सिंह, रमेश कुमार, अखिलेश कुमार, अंशु कुमार यादव, रामसूरत आज सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।