नहीं बख्शे जाएंगे गौ तस्कर, पुलिस रख रही है उन पर पौनी नजर

Share

भदोही। गौ तस्कर अब नहीं बख्शे जाएंगे। जनपद के सभी थानों की पुलिस उन पर पौनी नजर रख रही हैं।
ऊंज थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग पिकअप वाहनों से क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश को पिछले महीने बरामद कर लिया। जबकि पशु तस्कर फरार हो गए थे। बुधवार को पुलिस ने पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिसे संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया।
एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा जनपद में गौ तस्करी पर पूर्णतः विराम लगाने व पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। एसपी के निर्देश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार पशु तस्करों के विरुद्ध प्रभावी की जा रही है। 21 नवंबर को थाना ऊंज क्षेत्र अंतर्गत रघुरामपुर मार्ग पर पुलिस द्वारा घेराबंदी व पीछा करते हुए दो अलग-अलग पिकअप वाहनों में कुल 15 राशि गोवंश बरामद किया गया। गोवंश बरामदगी के दौरान पशु तस्कर मौके से फरार हो गया था। उक्त बरामदगी के आधार पर तत्समय ही वाहन चालकों व वाहन स्वामी के विरुद्ध पुलिस द्वारा धारा-3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग से संबंधित वांछित गौ तस्कर विजय कुमार पटेल पुत्र बरसाती पटेल निवासी जुम्मनपुर थाना कपसेठी वरुणा जनपद कमिश्नरेट वाराणसी को पुलिस ने सूफीनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *