गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव में गत गुरुवार को दो पट्टीदारों के बीच पेड़ काटने के विवाद को लेकर हुई लाठी डंडे एवं ईंट पत्थर के बीच फायरिंग की घटना में नामजद मुख्तार अंसारी करीबी अंगद राय के बड़े भाई आरोपी विश्वनाथ राय को पुलिस ने शेरपुर -कुंडेसर मोड़ से फायरिंग में प्रयुक्त तमंचे एवं एक मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार कर वांछित धाराओं में जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि शेरपुर खुर्द गांव में थाने के मच्छटी चौकी इंचार्ज ओंमकार तिवारी अपने हमराहियों के साथ वांछित अपराधियों की तलाश में थे। इसी बीच पुलिस ने विश्वनाथ राय को शेरपुर कुंन्डेसर मोंड़ से तब गिरफ्तार कर लिया जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास 315 बोर का अदद तमंचा और एक मिस फायर खोखा बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विश्वनाथ राय थाने का हिस्ट्रीसीटर है। उसके ऊपर हत्या के प़यास सहीत मारपीट का मुकदमा पंजीकृत था। उन्होंने बताया कि उसके उपर 6 से अधिक मुकदमे पंजीकृत है।