भदोही। सीईपीसी द्वारा 45वां अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला 8 अक्टूबर से भदोही कालीन एक्सपो मार्ट में शुरू होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर सीईपीसी द्वारा अंतिम रूप दी जा रही है। वहीं निर्यातकों द्वारा नए-नए वेराइटीज के कालीन सैम्पल की तैयारी में भरसक मेहनत की जा रही है। वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं मुख्यमंत्री एवार्डेड सुहेल अकबर अंसारी ने कहा हम निर्यातकों के लिए कालीन मेला ही एक ऐसा साधन है जो उधोग को बढ़ावा देने में सहायक साबित होता है लेकिन उसमें भारत सरकार का सहयोग भी होना बहोत जरूरी होता है जो उधोग में चारचांद लगाने में सार्थक होता है। श्री अंसारी ने कहा कालीन मेला उधोग की जीवन ऊर्जा होती है। मेले में एक छत के नीचे निर्यातकों व विदेशी आयातकों का संवाद ही उधोग को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करती है। कहा आज उधोग वैश्विक मंदी की मार झेल रहा है। उसपर पूरे विश्व मे अस्थिरता उधोग को पीछे कर रहा है।