भदोही। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव बहुचर्चित युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने सोमवार को सरपतहां स्थित जिलाधिकरी कार्यालय पहुंच कर पाँच सूत्रीय मांगो को लेकर अपर ज़िलाधिकारी वीरेंद्र मौर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में श्री गहरवार ने 2 अक्तूबर गांधी जयंती पर पाँचो मांगो को लेकर धरना और अनशन करने का अल्टीमेटम भी दिया। पाँच सूत्रीय माँगो में मुख्य रूप से एक ज़िला एक शिक्षा सूची ,ज़िला अस्पताल निर्माण को लेकर ,काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा और छात्र संघ चुनाव बहाली किया जाय। वर्षों से बंद पड़ी औराई चीनी मिल को चालू कराने के संबंध में ,और सफ़ाई कर्मी की नियुक्ति के लिए आदि माँगो को शासन को संबोधित पत्र सौंपा और कहा की ये सभी विषय जन हित के लिए आवश्यक है सरकारें आती रहती है और जाती रहती है किंतु भदोही इन मूल भूत आवश्यकता से अछूत क्यों है। सरकार को घेरते हुए डीएम सिंह गहरवार ने कहा की गांधी जयंती पर कलेक्ट्र्ट पर सत्याग्रह करूँगा और बड़े पैमाने पर सरकार को घेरूँगा ,माँगो को पूरा नहीं किया गया तो हम आमरण अनशन करेंगे।