एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गौर बंगला पर संचालित आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के पूर्व ब्रांच मैनेजर व सहायक पूर्व ब्रांच मैनेजर के खिलाफ वर्तमान एरिया मैनेजर ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देकर पैसों का गमन धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में कराया मुकदमा दर्ज जाँच में जुटी पुलिस।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेमरीकला पोस्ट कनोखर थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर के रहने वाले व वर्तमान समय मे आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में एरिया मैनेजर के पद पर कार्यरत चयन कुमार मिश्रा ने मिर्जामुराद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बैंक शाखा कछवा रोड़ हाल पता मिर्जामुराद बाजार स्थित मनीष सिंह के मकान में बैंक संचालित है जिसके पूर्व ब्रांच मैनेजर विशाल मौर्या निवासी इमिलियां कला परिहट्टा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर व पूर्व सहायक ब्रांच मैनेजर कुन्दन चौबे निवासी भेरीया पोस्ट भेरीया कैमुर भभुआ बिहार ने समूह के महिलाओं का लोन खत्म कराने व लोन दिलाने के नाम पर समूह के महिलाओं से पैसा लेकर बैंक में जमा नही किये धोखाधड़ी करते हुए गमन कर लिए है।एरिया मैनेजर चयन कुमार मिश्रा व वर्तमान ब्रांच मैनेजर जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा जाँच किया गया तो पूर्व कर्मचारियों द्वारा धोखाधड़ी करके 1085918 रुपये गमन करने का मामला प्रकाश में आया जिसके बाद एरिया मैनेजर व ब्रांच मैनेजर के तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने गमन धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।विदित हो कि मेम्बर पाँच लोगो के फर्जी लोन के जरिये अपने सहयोगीयो का खाता लगाकर दो लाख नब्बे हजार हेराफेरी रुपये कर लिए हैं। छह मेम्बर का रुपया एक लाख पचहत्तर हजार एक रूपये लेकर जमा नही किये है।कुन्दन चौबे पूर्व ब्रच मैनेजर सहायक ने हेराफेरी किये हैं।पूर्व ब्रान्च मैनेजर विशाल मौर्या पाँच मेम्बर को गलत लोन बाट कर अपने सहयोगियों के खाते में ट्रान्सफर करके तीन लाख बीस हजार रुपये और तेरह मेम्बर का तीन लाख नौ सौ सत्तरह रुपया को हेराफेरी करके गमन किया गया है।वही एरिया मैनेजर चयन कुमार मिश्रा ने बताया कि विशाल मौर्या व कुंदन चौबे हमारा दोस्त है हमने कई बार कहा कि प्रकरण को निस्तारित कर लीजिये आकर लेकिन किसी को मेरी बात समझ मे नही है बैंक द्वारा बार बार दबाव बनाने के बाद हमे दोनों दोस्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ा।वही ब्रांच मैनेजर जितेंद्र कुमार यादव का कहना रहा कि पूर्व ब्रांच मैनेजर विशाल मौर्या प्रमोशन कर आडिट विभाग में चले गए थे धोखाधड़ी व गमन करने के प्रकरण की जानकारी होने पर बैंक द्वारा उन्हें निष्कासित कर दिया गया,पूर्व सहायक ब्रांच मैनेजर कुंदन चौबे पूर्व में ही नौकरी से इस्तीफा दे दिए थे।*