डीके निगम
बुलंदशहर/उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र के सिलईबड़ा गांव में यूपी पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 17 वर्षीय दसवीं के छात्र सोमेश की हत्या कर दी गई थी जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव अमित जाटव के नेतृत्व में एसडीएम बुलंदशहर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।
अमित जाटव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार में दलित समाज सुरक्षित नहीं है। जबसे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है तब से दलितों पर अत्याचार बढ़ गए हैं।
महामहिम राज्यपाल को भेजें गए ज्ञापन में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग की निम्न मांगें हैं :
1- इस जघन्य घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करके सभी को संस्पेंड किया जाए।
2- मृतक युवक के परिवार को शासन द्वारा 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
3- मृतक युवक के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।
4- गांव सिलईबड़ा के दलित समाज की आस्था को ध्यान में रखते हुए संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जी के बोर्ड को उसी स्थान पर स्थापित किया जाए।
अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार रजक ने कहा कि मृतक सोमेश को न्याय दिया जाए। हमारी मांगें पूरी की जाएं। यदि सोमेश को न्याय और हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो हम सड़क पर आकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।
ज्ञापन देने में एडवोकेट दिनेश वर्मा, यतेन्द्र, सुमित, सुरेन्द्र, आदेश, आदि शामिल रहे।