बी.एड. प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में पहले ही दिन तीन नकलची पकड़े गए एवं 44 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार को पूर्वांचल विश्वविद्यालय बी० एड० की परीक्षा प्रारम्भ हुई। परीक्षा के पहले दिन बी.एड. की प्रथम सेमेस्टर प्रथम प्रश्न-पत्र की परीक्षा में तीन नकलची पकड़े गए। स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 अन्य बी.एड. महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से अपराह्न 02 बजे की पाली में बी.एड. प्रथम सेमेस्टर प्रथम प्रश्न- पत्र की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें  पंजीकृत 1198 परीक्षार्थियों में 1154 उपस्थित एवं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाओं की सूचिता एवं पारदर्शिता को लेकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के लिए परीक्षा विभाग, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संपर्क में है। सूचिता एवं पारदर्शिता पूर्वक परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय परिसर के गेट से घुसते समय सघन तलाशी के साथ छात्र-छात्राओं को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं किसी भी प्रकार का किसी अनुचित साधन सम्बन्धित सामग्री का प्रयोग न करने की हिदायत दी जा रही है। नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देश के क्रम में आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है। आंतरिक उड़का दल के सदस्य के रूप में प्रोफे० (डॉ०) एस. डी. सिंह परिहार, प्रोफे० (डॉ०) अरूण कुमार यादव, प्रोफे०(डॉ०) एस. एन. सिंह, प्रोफे० (डॉ०) रविशंकर सिंह, डॉक्टर रामदुलारे, डॉ० गोपाल यादव, डॉक्टर शिप्रा श्रीवास्तवा आदि उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *