एम एल के पी जी कालेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.चंद्रेश्वर पांडे को मिला सर्व भाषा सम्मान -2024′

Share

टी 0बी 0लाल
बलरामपुर/विश्व पुस्तक मेला,नयी दिल्ली में आख़िरी दिन रविवार,18 फ़रवरी को’सर्व भाषा ट्रस्ट’ और :चौधरी कन्हैया प्रसाद सिंह स्मृति संस्थान’,आरा की ओर से हिन्दी -भोजपुरी के वरिष्ठ कवि -गद्यकार डॉ.चंद्रेश्वर एवं डॉ.हरेराम पाठक को ‘सर्व भाषा सम्मान -2024’ से सम्मानित किया गया । डॉ.पाठक को हिन्दी आलोचना कोश के लिए और डॉ.चंद्रेश्वर को भोजपुरी में कथेतर साहित्य में उत्कृष्ट लेखन के लिए यह सम्मान दिया गया । पिछले दो-तीन साल के भीतर डॉ.चंद्रेश्वर की दो गद्य कृतियां –‘हमार गांव ‘ और आपन आरा’ बहुत चर्चा में रही हैं । डॉ.चंद्रेश्वर ने महारानी लाल कुँवरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलरामपुर में हिन्दी विभाग में जुलाई 1996 से जून 2022 तक शिक्षण कार्य किया है और अब हिन्दी विभागाध्यक्ष/प्रोफ़ेसर के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद लखनऊ में रहकर साहित्य सृजन कर रहे हैं । इस अवसर पर उनको महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर डॉ. जनार्दन प्रसाद पांडेय सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *