कमलेश यादव
गाजीपुर। श्री महन्त रामाश्रय दास पी०जी० कालेज, भुड़कुड़ा गाजीपुर के समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ मौर्या को उनके शोध प्रबंध “युवा वर्ग में राजनीतिक समाजीकरण एवं राजनीतिक जागरूकता एक समाजशास्त्रीय विश्लेषण” के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की पीएच.डी. उपाधि प्रदान करने की संस्तुति की गई। उन्होंने अपना शोध कार्य जवाहरलाल नेहरू स्मारक परास्नातक महाविद्यालय,बाराबंकी के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्ण किया। शोध कार्य में पाया गया कि युवा वर्ग में राजनीतिक समाजीकरण एवं राजनीतिक जागरूकता का सीधा संबंध शिक्षा से है इसलिए शैक्षणिक ढांचे एवं पद्धति को संख्यात्मक व गुणात्मक रूप से विकसित किया जाए। प्राप्त परिणामों के आधार पर छात्रों की तुलना में छात्राओं में राजनीतिक जागरूकता कम पायी गयी इस दृष्टि से राजनीतिक शिक्षा का प्रसार बहुत जरूरी है क्योंकि राजनीतिक शिक्षा होने पर ही उनमें सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति सुधारने के प्रति जागरूकता आएगी। यह शोध प्रबंध शैक्षिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, राजनीतिक जागरूकता के अंतर्गत लैंगिक समानता भी महत्वपूर्ण है और इस दृष्टि से भी राजनीतिक जागरूकता होनी चाहिए ऐसे प्रयासों को किया जाना चाहिए जिससे छात्र-छात्राओं में स्वत: ही राजनीतिक जागरूकता का विकास हो पाए। विश्विद्यालयों में भी राजनीतिक कार्यक्रमों एवं राजनीतिक शिक्षा का प्रसार करना चाहिए जिससे युवा वर्ग में राजनीतिक समाजीकरण की प्रक्रिया एवं राजनीतिक जागरूकता का विकास होकर सके।