भाजपा सरकार में युवाओं के साथ सबका विकास: अजीत रावत

Share

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के सिर्फ नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा लाल सिंह आर्य और प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया के निर्देशानुसार बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत सोमवार को जनपद सोनभद्र में अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा नगर पालिका वार्ड नंबर 4 की बस्ती में जाकर माननीय प्रधानमंत्री  की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। लाभार्थियों से भेंट कर उनकी समस्याओं को जाना, साथ ही माननीय प्रधानमंत्री  के लोक कल्याणकारी योजनाओं का पत्रक दियागया। कहा गया कि, आर्थिक रूप से गरीब अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मैट्रिक उत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत सन 2025-26 तक लगभग 4 करोड़ विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, इसके लिए कुल 60000 करोड रुपए प्राविधान किया जाएगा। जिसमें केंद्र की भागीदारी 60% होगी। 2022-23 के बजट में 5660 करोड रुपए का बजट दिया गया है। अनुसूचित जाति के प्रतिभावान छात्रों के लिए नेशनल ओवरसीज स्कॉलरशिप राष्ट्रीय विदेशी छात्रवृत्ति के अंतर्गत 2021-22 के बजट में 37. 34 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं। 125 छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए चुना गया। अनुसूचित जाति के साथ छात्राओं के लिए निशुल्क कोचिंग के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के उम्मीदवार उम्मीदवारों के लिए अच्छी गुणवत्ता की कोचिंग प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। अनुसूचित जाति के लिए उद्यम पूंजी को स्टैंड अप ऑफ इंडिया योजना, साथ ही माताएं बहनों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके किए गए कर्म के लिए आशीर्वाद दिया गया। इस कार्यक्रम में गौरी शंकर मंडल अध्यक्ष राहुल पटेल, अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी संदीप कोल, मोतीलाल कोल, आलोक रावत, अनिल कोल, नरसिंह पटेल, विजय कोल, हीराकुल , अनीता भारती, मनीष पासवान, राजमान कोल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *