महराजगंज रायबरेली। प्राथमिक विद्यालय वशालत नगर मंज़रे अशर्फाबाद विकासखंड अमावा में प्रधानाध्यापक शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जागरूकता अभियान के तहत एक रैली निकाली गई। और ग्राम वासियों को जागरूक किया गया कि आप सभी 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करें पहले करें मतदान फिर कर करें जलपान का नारा लगाते हुए अध्यापकों और बच्चों ने लोगों को जागरूक किया । प्रधानाध्यापक महताब खान ने कहा मतदान करना हमारा अधिकार है मतदान करने से देश मजबूत होता है मतदान से सरकार मजबूत होती है अतः सभी नागरिकों को अनिवार्य रूप से मतदान करना अति आवश्यक है अगर आप मतदान नहीं करेंगे तो इससे लोकतंत्र को ही नुकसान होगा लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को मतदान करना अति आवश्यक है।इस मौके पर प्रधानाध्यापक महताब खान सहायक अध्यापिका सरिता सोनकर सहित बच्चे मौजूद रहे।