किसान संगठनों के आवाहन पर भारत बन्द का मिला जुला असर सिंभावली गढ में 2 घंटे हाईवे हुए जाम

Share

हापुड़
-भारतीय किसान यूनियन संगठनों के आवाहन पर 16 फरवरी के भारत बन्द का मिला जुला असर सिंभावली गढ़ में 2 घंटे हाईवे जाम रह किसान संगठनों के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में भारत बंद का ग्रामीण क्षेत्र में 60/,70 फीसदी दिखाई दिया असर।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश (टिकैत)  द्वारा पूर्व से घोषित ग्रामीण भारत बंद का असर ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई दिया जहां पर जैसे किसान शुगर मिल में गन्ना बेहद कम डालने के लिए गया। वही बाजार और धान मंडी व क्रय केंद्र समेत सामान बेचने व खरीदने के लिए भी किसान नही निकला।
भारतीय किसान यूनियन टिकैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने की जानकारी देते हुए बताया भारतीय किसान (टिकैत) की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र में किसान व मजदूर को जागरूक करने के लिए लगातार जनसंपर्क  अभियान के साथ चलाया जा रहा था।  जिसके मद्देनजर ग्रामीण भारत बंद में काफी सफलता मिल पाई है हालांकि जनसंपर्क के दौरान किसी भी किसान व मजदूर या दुकान स्वामी को जबरन भारत बंद के चलते दबाव नही बनाया गया है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *