गायत्री शक्तिपीठ पर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र साधना का कार्यक्रम संपन्न

Share

मोहम्मद रईस
पचपेड़वा(बलरामपुर)/ गायत्री शक्तिपीठ पर नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र साधना का समारोह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। यज्ञ का आरंभ जय अम्बे जय जगदम्बे मैया की प्रार्थना के साथ हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजनों का सम्मान गायत्री मंत्र लेखन पुस्तिका, कलम और गमछा देकर हुआ और उनसे मिशन की गतिविधियों को विस्तार देने का आशीर्वाद लिया गया।डाo चिन्मय पंड्या के साथ अवंतिका और अंजन का जन्मदिवस रामनवमी को मनाया गया, गुनिका श्रीवास्तव का विद्यारंभ संस्कार कराया गया।नवरात्रि पूर्णाहुति में वरिष्ठ परिजन  भवानी प्रसाद (जोगी),  बल्लू प्रसाद गुप्ता,  भानू सिंह,  नानक चंद अग्रवाल ,माता प्रसाद गुप्ता,  राधे गोविन्द , राजेश्वरी ओझा, पूo प्रधानाचार्य पारस नाथ आर्य, डाo कृष्ण मुरारी सिंह, यमुना प्रसाद मौर्य, श्रीमती मीना श्रीवास्तव, सीमा सोनी, मंजू जायसवाल, कृष्णावती जायसवाल, आरती जायसवाल, सीमा अग्रवाल, धर्मांशु जायसवाल, अतुल, खेमराज, जतिन श्रॉफ और महिला मंडल की तमाम सदस्यों सहित युवा परिजनों की भागीदारी सराहनीय रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *