कृपाशंकर यादव
गाजीपुर। आगामी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गाजीपुर में सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट,स्टेटिक मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक,वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारी के बारे में उन्हें बताया गया। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा उन्हें या आश्वस्त किया गया कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगी।