जज बनने पर डा, अंजू यादव का क्षेत्र वासियों ने किया भव्य स्वागत सम्मान

Share

ग़ाज़ीपुर ।जनपद के ज़मानियाँ क्षेत्र के फुली गाँव निवासी रामावतार यादव की पुत्री डॉ अंजू यादव का जज बनने पर गांव के सम्मनित लोगों ने जबरदस्त स्वागत किया। फुली के एक निजी विद्यालय दिनता स्कूल में पी सी एस जे. में चयन होने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी थी आज उसी होनहार बेटी का गाँव के लोगों ने सम्मान किया साथ मे उनके पिता जो स्वयं बरेली में थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त है और उनके माता के साथ चाचा को सम्मानित किया गया। डॉ अंजू यादव की शिक्षा प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर तक लखनऊ से हुई है,उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता भाई बहन और दादी को दिया उनसे महिला विधेयक के बारे में पूछने पर कहा यह बिल महिलाओं को सशक्तिकरण बनाएगा,अगर माँ बाप का बेटियों को शिक्षा में भेदभाव न करें,अच्छी शिक्षा दे तो आज बेटियों किसी से कम नही हैं। डॉ अंजु पिता के पिता ने कहा मेरी बेटी मुर में पैदा हुई,लेकिन मैंने बीटा,बेटी में कोई भेदभाव नही किया जिसका परिणाम आज आपके पास है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *