दुल्लहपुर गाजीपुर । भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के अलीपुर मदरा गांव में आज दोपहर तीन बजे सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर के नेतृत्व में चौपाल लगाकर सुभासपा के मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष बिरजू राजभर,उपाध्यक्ष रमेश राजभर,रवि राजभर सहित दर्जनों लोगो को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलाई। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि सुभासपा के मुखिया राजभर समाज को अंधकार में धकेलने का कार्य किया।उन्होंने कहा को 2017विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया 17सीटे दी लेकिन एक भी सीट कर्मठ कार्यकर्ता को नही दिया। बल्कि सीट को पैराशूट से आए लोगो को बिक्री कर दी।बाप बेटा मिलकर राजभर समाज को काफी पीछे धकेल दिया ऐसे लोगो को समाज कभी माफ नहीं करेगी।उन्होंने कहा हमारी पार्टी कार्यकर्ता के सोच पर चलती है।पिछले घोसी विधानसभा उपचुनाव में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से अरविंद राजभर का पर्चा कैंसिल करा दिया जिसके बाद कार्यकर्ताओ ने तय किया की सपा के सुधाकर सिंह का समर्थन कर जिताएंगे।जो भारी बहुमत से विधायक बने ।