साइबर सेल पुलिस की कार्रवाई से फोन-पे पर खाते से पार किए गए 14,999 रुपये मिले वापस

Share

हाथरस। मोहल्ला वेलनंशाह निवासी युवक को मोबाइल पर कालर ने झांसे में लेकर फोन-पे के जरिए साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। सोमवार को पीड़ित के बैंक खाते में ठगी किए गए रुपये वापस कराए गए। पीड़ित दीपक माहौर पुत्र स्व. रमेश चन्द्र ने एक माह पूर्व साइबर सेल में तहरीर देते हुए 14,999 रुपये फोन-पे के जरिए निकाले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया था कि मोबाइल फोन पर कालर ने पिता का हवाला देकर दूर का रिश्तेदार बताते हुए उधार रुपये मांगे थे। झांसे में आकर युवक के फोन-पे पर के जरिए लिंक भेजकर रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। जिसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण भाटी ने बताया कि पीड़ित के बैंक खाते में रुपये वापस करवाए गए है। रुपये वापस पाकर प्रार्थी दीपक ने खुशी का इजहार करते हुए साइबर सेल कार्यालय पंहुचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साइबर सेल टीम की प्रशंसा की गई।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *