महिलाओं की जागरूकता के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

Share

भदोही। “मिशन शक्ति फेज-4″ अभियान के अंतर्गत
एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटर, धार्मिक स्थलों व गांवों में भ्रमण कर ग्राम चौपाल का आयोजन किया। जहां पर महिलाओं व बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा उनके निस्तारण के लिए तत्काल प्रयास किए गए।
इस दौरान चौपाल में महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन) फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई। शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों 1090,112,1076,1098, 108 की विस्तृत जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग के लिए बताया गया। साथ ही साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने के लिए 1930 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना व सेल्फ हेल्प ग्रुप आदि के संबंध में जानकारी देकर व पम्पलेट वितरित उन्हें जागरूक किया गया। ग्रामीण महिलाओं के साथ बेहतर, निरंतर संवाद हेतु “शक्ति दीदी” व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़ रही हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *