मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में मतदान करने के लिए  किया जागरूक

Share

शाहिद हुसैन
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)/
मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में मतदान करने के लिए जागरूक किया।20 मई को मतदान तब जलपान का छात्र छात्राओं ने स्लोगन की तख्ती लेकर व नारे लगाकर मतदान करने की अपील की ।
विकास क्षेत्र रेहरा बाजार के  मतदाता जागरूकता अभियान की
खण्ड विकास अधिकारी  मनोज कुमार एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार ,ए डी ओ पंचायत इरफानुल्लाह खां की उपस्थिति में राजकीय हाई स्कूल सहजौरा एवं पी.एम.श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा में छात्र-छात्राओं ने  अध्यापको एवं अभिभावकों  को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। जिसमे सभी छात्र -छात्राओं को अपने घर के सदस्यों को,पास- पड़ोस  के लोगों  को बीस मई को होने वाले लोकसभा चुनाव बीस मई  में शत-प्रतिशत मतदान कराने हेतु जागरूक किया गया।पी.एम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा के छात्र- छात्राओं एवं अध्यापको  के द्वारा अभिभावको एवं ग्रामीण के लोगो को भी शत प्रतिशत मतदान करने हेतु  रैली निकाल कर  जागरूक किया गया।छात्र-छात्राओं  के बीच मतदाता जागरूकता हेतु पोस्टर,रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराया गया।
खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने मतदान करने के महत्व के बारे में जानकारी दी और कहां कि जो छात्र,छात्राएं 18 वर्ष उम्र के हो गए हैं वह जरूर मतदान करें और पास पड़ोस व अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए जागरूक करें ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयराम यादव प्रधानचर्या सरिता आजाद, स्मिता दास, प्रधानाध्यापक  अब्दुर्रज्जाक, सहायकअध्यापक राम करन, सहायकअध्यापक श्रीराम ,सहायक अध्यापक मोहम्मद अफजल ,सत्येन्द्र प्रताप आर्य,मघई राम शिवपूजन निरंजन आदि द्वारा रैली में  प्रतिभाग किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *