बाल विवाह रोकने के लिए पैरवी दल की महिलाओ ने ली शपथ

Share

फखरपुरध्कैसरगंजध्बहराइच स अपराजिता सामाजिक समिति द्वारा गठित सबला ब्लॉक स्तरीय पैरवी दल की एक बैठक कैसरगंज मे आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत पांच ग्राम पंचायतो मे गठित पैरवी दल ने विभिन्न मुद्दों पर साझा रणनीति बनाई। परियोजना निदेशक किरन बैस ने सभी को नारी संघ का संरचना के बारे मे जानकारी दी।उन्होने बताया कि किस प्रकार 1500 परिवारों का भू आधारित सर्वे करवा कर महिलाओं काज संगठन बनाया गया है। सबसे पहले पुरवा स्तर पर महिला मंडल बनाया गया फिर कुछ अगुवाकारों को चुनकर पंचायत स्तर पर नारी संघ का गठन किया गये। उसके बाद उनमें से अगुवाकारो को चुनकर ब्लॉक स्तरीय पैरवी दल का गठन किया गया। जिस स्तर के मुद्दे होते है वो उसी स्तर पर सुलझाने का प्रयास किया जाता हा। अर्पिता द्वारा पिछले माह में हुए कार्यों की समीक्षा करवाकर अगले माह की रणनीति बनवाई गई । सभी अगुवाकारों ने अपने अपने ग्राम पंचायतों में किए गए कार्यों के बारे मे बताया। उसके उपरांत सभी ने 10 मई को अक्षय तृतीया पर पर बाल विवाह को रोकने की शपथ दिलाई गई। शैल कुमारी ने बताया कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है हम सभी को जागरूक रह कर इसे रोकना होगा। अपराजिता सामाजिक समिति की ओर से अर्पिता सिंह ने बताया कि बाल विवाह के रोकने का जो संकल्प उपस्थित महिलाओ ने लिया है।वह आगे चल कर मील का पत्थर साबित होगी इस बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक स्तरीय पैरवी दल की अध्यक्ष इंद्रावतीए उपाध्यक्ष सुशीलाए सचिव तारा गौड़ए कोषाध्यक्ष उषाए अन्य सदस्य बसंतीए रामरतीए सीमा अर्पिताएनमनए सोनीए जितेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *